बिहार राज्य किसान सभा का 93 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास सम्पन

बेतिया। बिहार राज्य किसान सभाका 93 वां स्थापना दिवस बेतिया बलिराम भवन के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम शहीद वेदी पर फूल माला अर्पित कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर किसानों को ओम प्रकाश क्रांति, किसान नेता राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, बाबू लाल चैरसिया, बब्लू दुबे, खेत मजदूर नेता पीताम्बर शर्मा, दामोदर मुखिया, भुटकुन, कैलाश प्रसाद, छात्र नेता नीरज शर्मा, शंकर चैधरी, हरेन्द्र द्विवेदी आदि ने अपने विचार रखे, सभी वक्ताओं ने देश में किसानों की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए, किसानों को संगठित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर 26 नवम्बर को जिले मुख्यालय पर विशाल धरना देने तथा 19 दिसम्बर को वृन्दावन आश्रम से बेतिया शहीद पार्क तक पैदल यात्रा को सफल बनाने का फैसला लिया गया, किसानों के बर्बाद गन्ना का मुआवजा देने, गन्ना का मूल्य 500 रूपये घोषित करने, सभी पंचायतों में धान क्रय केन्द्र खोलने, बाढ से क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों को छव छव हजार रुपया भुगतान करने आदि मांगे उठाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता अशोक मिश्र ने की,

टिप्पणियाँ