26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य ई-रिक्शा चालक संघ धरने में होगे शामिल

बेतिया। संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के आलोक में 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर बिहार राज्य ई-रिक्शा चालक संघ जिला मुख्यालय बेतिया में अपनी मांगों को लेकर धरने में शामिल होंगे। बिहार राज्य ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय आह्वान पर दिल्ली बॉडर पर धरना दे रहे किसानों का एक साल पूरा होने जा रहा है,650से ज्यादा किसान शहीद हो गए मगर केन्द्र की बहरी सरकार अपना अड़ियल रवैया अख्तियार किए हुए हैं, लेकिन किसान भी अपनी मांगों को लेकर पूर्ण रूप से आंदोलन को चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

किसान, मजदूरों द्वारा तीन काले कृषि कानून की वापसी,चार श्रम संहिता की वापसी, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने, प्रदूषण रहित ई-रिक्शा से कर वशुली पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर विशाल धरना दिया जाएगा। महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि ई रिक्शा चालकों से नगर परिषद 30रू वो बेतिया राज 10 ताजबरदस्ती कौड़ी के नाम पर पैसे की उगाही कर रही है हद तो तब हो जा रही है जब चालक दो बजे के बाद अपना ई रिक्शा निकालते हैं तो नगर परिषद ठेकेदार के शागीरदो द्वारा चालकों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग, स्टेपनी खोल लेना तथा आठ सौ से हजार रू का दण्ड लेना ये सरासर रंगदारी है।हम मांग करते हैं की इसे अविलंब रोक लगाया जाए।

टिप्पणियाँ