2 दिनों से पोस्टमार्टम के इंतजार में पड़ी है लाश भीम आर्मी ने की पहल

शिकारपुर थाना के केसरिया पंचायत में रविवार की सुबह शेख असलम की पुत्री अफसाना खातून 15 की लाश घर के पास एक खुले मदरसे में मिली.

शिकारपुर थाना के हसनापुर के अफसाना खातून को किसी ने गले में रस्सी लगाकर उसे मौत की नींद सुला दी थी और उसकी लाश को मदरसे में रख दिया था.

शनिवार की रात करीब 10:00 बजे अफसाना खातून अपने घर से निकली थी जिस की लाश सुबह मदरसे में लोगों ने देखी और इसकी खबर प्रशासन को पहुंची शिकारपुर थाना द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में भेज दिया गया सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे तक लाश का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था.

सूचना मिलने पर भीम आर्मी के दीपक राम ने पहल की, अस्पताल प्रशासन से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराने में लग गए ,भीम आर्मी के पहल पर पोस्टमार्टम किए जाने की बात बताई जा रही है खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी , दीपक राम में बेतिया टाइम्स को बताया कि इससे जुड़े सभी लोगों ने अपनी जिम्मेदारी से इनकार किया और एक दूसरे के सर पोस्टमार्टम करने की बात करते रहे, काफी जद्दोजहद के बाद शाम में पोस्टमार्टम करने की बात बताई गई है.

टिप्पणियाँ