बेतिया । जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन भुगतान में विलम्ब की शिकायत बुधवार को शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण से की।
शिक्षक नेता राहुल राज एवं मनकेश्वर राम ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन भुगतान हेतु राशि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 5 अक्टूबर को ही निर्गत करते हुए राशि प्राप्ति के चौबीस घण्टे के अंदर वेतन भुगतान का निदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को दिया गया था परन्तु अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है, पर्व-त्योहार के समय मे भी वेतन नही मिलना काफी खेदजनक है जिससे शिक्षकों में विभाग के प्रति काफी निराशा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई और आश्वासन दिया गया कि इस मामले को वो स्वयं अपने स्तर से देखेंगे।
इस दौरान सुनील तिवारी, रविन्द्र कुमार सिंह, मंजीत मांझी, तारिक हुसैन, अविनाश कुमार, रामप्रवेश गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, राजन कुमार यादव, राजन कुशवाहा, सच्चिदानंद गुप्ता, सुनील सिंह, प्रवीण पाठक, दीपक कुमार शुक्ला, दिवाकर कुमार पांडेय, सद्दाम हुसैन, अजित कुमार, संजय कुमार, नूरुद्दीन म० सलीम, फहीम हैदर, महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, प्रमोद काजी आदि शिक्षक उपस्थित रहें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें