बेतिया राज : नही रुक रही है बेतिया राज में चोरी की घटनाएं

बेतिया राज खजाने की हुई थी डकैती, उसके बाद से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है।

कार्यवाह में जुटी पुलिस

जानें ऐशिया की सबसे बड़ी चोरी की सच्चाई

खजाने की चोरी के बाद शीस महल, ऐतिहासिक तोप के बाद अभिलखेगार से महतवपूर्ण कागजातों की चोरी, जिसमें एचआर बस्ता कनेक्शन खतियान साबिक थाना मोतिहारी की जमाबंदी रजिस्टर अब्स्टैक्ट खतियान थाना नंबर 204, 84,46,21,214,191 कई अंचलों की नीलामी रजिस्टरअंचल केसरिया थाना नंबर 33, 18,88,43,21,05,11,203 इनके अलावा गोविंद गंज का अब्स्टैक खतियान 112,196,107,129,201,183, 188, 116, 3 साबिक थाना बेतिया नंबर 38 कार करेक्शन खतियान बेतिया का 113, 401 नंबर का खतियान मोतिहारी मोतिहारी के कई थानों की जमाबंदी रजिस्टर गायब पाए गए इस बात का पता उस वक्त चला जब बेतिया राज मैनेजर के जरिए राज्य के नाजिर सह रिकॉर्ड रूम परभारी विनोद कुमार वर्मा राज्य के दक्षिणी अभिलेखागार में 23 तारीख को गए तो दरवाजा खोलने के बाद देखा कि रोशनदान के छड़ कटे हुए हैं एवं बस्ते गायब हैं इस सिलसिले में पुलिस द्वारा तहकीकात एवं खोजबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ