देश भर में घटने लगी कोरोना की रफ़्तार: गरिमा

अब देशभर में काफी कम बचे हैं कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज

फस्ट डोज लेने वालों से कम का सेकेंड डोज लेना बेहद खतरनाक

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 स्थित बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के निःशुल्क टीकाकरण का शिविर का आयोजन किया गया। जहां पहली डोज के 84 दिन पूरा हो जाने पर नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने वैक्सीन का स्वयं भी दूसरा डोज लिया। 

इस मौके पर मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटने के बाद से संक्रमण की रफ़्तार अब घटने लगी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर के सक्रिय मरीजों की संख्या में रिकार्ड कमीआई है। देशभर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कोरोना का आंकड़ा घटने के साथ इसकी दूसरी लहर के समाप्ति की ओर बढ़ने के अनुमान लगाये जाने लगे है। 

इस स्थिति के बावजूद हमें सतर्क रहना है। क्योंकि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों से दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या का कम होना खतरनाक हो सकता है। मौके पर मोना जैन, नवेन्दु चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, करमजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ