आज दिनांक 17.10. 2021 ईद मिलादुन्नबी, करुणा दिवस के रूप में मनाया गया विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन वर्क और ए.एम.डी पश्चिमी चंपारण के द्वारा इमामबाड़ा काली बाग बेतिया में किया गया.
इस शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब की अध्यक्षा लाइन डॉ (श्रीमती) आलोका चंदन के द्वारा फिता काटकर किया गया.
शिविर के संयोजक डॉ इन्तेसारुल हक ने बताया कि इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में शहर के गणमान्य व जाने-माने विशेषज्ञ (स्त्री रोग विशेषज्ञ हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ सर्जन फिजीशियन शिशु रोग विशेषज्ञ चर्म रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ फिजीशियन एवं सर्जन दंत रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टरों ने अपनी सेवा देकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 1000 पुरुष व महिला मरीजों की विधिवत जांच की,जांच उपरांत इन लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी
इस शिविर में डॉ डि माझी, डॉ एस एन कूलियार, डॉ रश्मि, डॉ नासिर अली खान, डॉ आर आज़म, डॉ अमिताभ चौधरी, डॉ आलोका चंदन, डॉ इमदाद, डॉ शौकत अली ,डॉ इम्तियाज ,डॉ अतहर हुसैन ,डॉ एम.ए. असद ,डॉ खुशबू रानी ,डॉ राबिया नासिर, दंत चिकित्सक मोहसिन अख्तर डॉ शुमैला शहीदी आदि ने मरीजों का का इलाज किया।
आदर्श लैबोरेट्री हॉस्पिटल रोड बेतिया एवं मोडर्न जांच घर चर्च रोड के द्वारा मुफ्त में मधुमेह ,एनीमिया कोलेस्ट्रॉल, HIV आदि का जांच किया गया
ECG ,एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था की गई थी
इस तरह के शिविर लगाने से आसपास की गरीब असहाय मजबूर लोगों के बीच गंभीर बीमारियों का पता भी चलता है एवं शहर के प्रसिद्ध विशेषज्ञों के द्वारा बाद में भी इनका मुफ्त इलाज किया जाता है
शिविर में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच की भी व्यवस्था थी
इस अवसर पर वर्क सदस्य इरशाद आलम इनाम अहमद शकील हैदर अंजार अहमद इम्तियाज नासिर गुफरान मोहम्मद जावेद इरशाद अख्तर दुलारे कोतैबा कैसर तनवीर मगफुर मास्टर रहीम अफसर इमाम शमशेर शिबू आदि इस शिविर में अपना योगदान दीया।
वर्क एक समाज सेवी संस्था है जो विगत वर्षों से समाज के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है कोरोना काल में वर्क के द्वारा मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को दिया गया गरीबों को खाने की व्यवस्था की गई एवं आर्थिक मदद भी किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें