भाजपा द्वारा जातीय जनगणना कराने के नीतीश कुमार के आग्रह को ठुकराने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार मे हो रहे तारापुर और कुशेशवर स्थान विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को जीतने के लिए खेला नया जातीय कार्ड --- संजय कुमार मिश्रा
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा कहा की नीतीश कुमार के ऐसे फैसले से समाज मे दुर्भावना फैलेगा । जब हम सभी भारत के नागरिक है तो जाति के आधार पर विद्यालय क्यों ?
क्यों सवर्णो के लड़कियों के लिए साधारण स्कूल और शिक्षा और अन्य जाती के लड़कियों के लिए आवसीय स्कूल और स्पेशल शिक्षा ? जब काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है । एक संविधान है । तो संविधान मे वर्णित समानता का अधिकार सबको क्यों नही ?
संविधान मे वर्णित समानता हमलोगों का अधिकार है और हमलोग इसे लेकर रहेगें ।
सरकार इसपर पुनर्विचार करे अन्यथा दशहरा पूजा के बाद किसी बड़े आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा और सरकार इस आन्दोलन को झेलने के लिए तैयार रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें