संघर्ष जितना लम्बा होगा , नतीजा उतना ही अच्छा होगा

बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों से वार्ता नहीं करने पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री तथा कृषि मंत्री की कड़ी निन्दा की है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र के बिना ही सरकार चलाना चाहती है । पहली बार देश पर एक ऐसी सरकार बैठी है जो सभी समस्याओं के लिए विपक्ष को दोषी मानती है । 

जो भाजपा सरकार दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के आगे के राष्ट्रीय उच्चपथों को बुलडोजर से तोड़कर सड़कों पर मोटे नोकीले छड़ों को सीमेंट से ढलाई कराती है । 

जो सरकार धरना स्थल के दोनों तरफ पुलिस के संरक्षण में तीन तीन बैरीकेटिंग लगाती है । उसी सरकार के लोग सुप्रीम कोर्ट में उच्चपथों को रोकने का इल्जाम किसानों पर लगा कर खाली कराने की मांग करते हैं । 

अब कानून के कंधे पर अपनी ठीकरा फोड़ना चाहते हैं । तो वहीं पर उनका किसान विरोधी चेहरा स्पष्ट हो जाता है और फिर यह कहना पड़ता है कि संघर्ष जितना ही लम्बा होगा, नतीजा उतना ही अच्छा होगा

टिप्पणियाँ