भैरोगंज, पिछले दिनों फाइनेंसकर्मी के साथ किये गए लूटकांड का उद्भेदन भैरोगंज पुलिस ने किया है।
इस लूटकांड मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मालूम हो कि पिछले 24 सितम्बर को हुए उक्त वारदात की जानकारी भैरोगंज पुलिस को भारत फाइनेंस के कर्मचारी आयुष कुमार ने आवेदन सौंप कर दिया था।
आवेदन में बताया गया था के वारदात के रोज रुपयों की वसूली के पश्चात आवेदक जुड़ा ग्राम से भैरोगंज स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था । इसी क्रम में जुड़ा चैक व भैरोगंज सड़क के मध्य निर्जन स्थान पर उसकी बाईक रोक कर वसूल किये गए तकरीबन 70 हजार रुपये अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट लिया गया।
मामले के संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया के आवेदन के आधार पर कांड अंकित करते हुए, मामले की सुराग में पुलिस टीम लगा दी गई थी । इस लूटकांड के सुराग थानाक्षेत्र के जुड़ा ढाला स्थित एक पान की दुकान से पाए गए हैं । जिसके आधार पर थानाक्षेत्र के जुड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार राम और रामनगर थाना के फुलवरिया ग्राम निवासी मोहम्मद अजहर आलम को गिरफ्तार किया गया है । उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें