विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल
बेतिया l बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं नगर निगम कर्मचारी संघ के संयुक्त बैनर तले निकायों में कार्यरत स्थाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, दैनिक कर्मचारी, संविदा एवं कमीशन कर्मचारियों की 12 सूत्री मांगों यथा कोरोना काल में सभी तबके के कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता, सभी शहरी निकायो में सातवां वेतन पुनरीक्षण लागू करना, पांचवा, छठा वेतनमान में लगे पेंच को निरस्त करना, सफाई, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, ठेका, कमीशन व आउटशोर्स कर्मियों की सेवा नियमितीकरण एवं ईo पीo एफo में कटोती आदि मांगों को लेकर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर नगर निगम, बेतिया में सैकड़ों कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर बैनर लगाकर धरना पर बैठ गए हैं l
सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ सह ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के जिला सचिव और लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के जिला संयोजक जुलुम साह ने संयुक्त व्यान जारी कर कहा कि जब तक सरकार शहरी निकायों का सभी 12 सूत्री मांगों को मान नहीं लेती है तब-तक बेतिया नगर निगम की हड़ताल जारी रहेगी l
मौके पर रंजीता देवी, गीता देवी, अजय तिवारी, अमरेंद्र कुमार, नगेंद्र साह, जय नारायण राउत, अशर्फी राउत, मुन्ना,अजय तिवारी, कैलाशराउत,फिरोज खान, मनोज कुमार,लाल साहब, इंद्रासन राउत,शिवचरण राम,गोपाल संजय मुन्ना मनोज सुनीता देवी, दीपक राउत, मुन्नी देवी, अजय राउत,अमरेंद्र कुमार आदि सैकड़ों कर्मचारियों ने हड़ताल पर डटेरहें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें