आजादी का अमृत महोत्सव सह गाँधी जयंती के अवसर पर बिहार की यात्रा पर निकली साइक्लोथोन (22 सितंबर से 02 अक्टूबर 2021) टीम पटना, सीवान, छपरा, अरेराज से होते हुए शनिवार को बेतिया सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरसेटी भवन पहुँची।
एनसीसी निदेशालय, बिहार-झारखंड और उड़ान द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के टीम लीडर डॉ. श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 9 सदस्यीय महिला दल व 30 सदस्यीय साईकिल दल का उद्देश्य है आजादी के अमृत महोत्सव का अहसास और गाँधी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना।
मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व आरसेटी के निदेशक अरिसूदन द्विवेदी ने कहा कि गाँधी के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात कर हम आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं।
दुनिया में देश को नया मुकाम दिला सकते हैं। महिला दल की गुड़िया, सोनी, छोटी, सुमन, अंशु, अतिथि, जानकी, मुस्कान व श्रेया ने सत्याग्रह व गाँधी विषयक नाटक का मंचन कर सबको भाव-विह्वल कर दिया।
मौके पर कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक आरसेटी के गेस्ट फैकल्टी संजय कुमार, एफएलसीसी काउंसलर देवेन्द्र नाथ राय, फैकल्टी शशिभूषण मिश्र, सहायक रुपक कुमार, अवध किशोर बारी सहित दर्जनों प्रशिक्षु, साईक्लोथोन यात्रा के सहायक टीम लीडर रमण कांत, सुमीत कुमार, हर्ष कुमार, ओमप्रकाश, एन.एस. यादव, साईकिल दल के अभय, राणा, हर्ष, रवि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने टीम को हरी झंडी दिखाकर भितिहरवा के लिए रवाना किया। वहाँ से कार्यक्रम संपादित कर यह यात्रा विभिन्न पड़वों को पार करते हुए दो अक्टूबर को पटना पहुँचेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें