नल-जल योजना में हुई ब्यापक घोटाला की जांच हो: विधायक

बैगर शौचालय बनाये ही गांव को ओडीएफ घोषित करना गरीबों के इज्जत के साथ खिलवाड़: माले

भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक विरेन्दर प्रसाद गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चकरसन गांव में जन-संवाद किया जहाँ हजारों के संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थे।

जहाँ जनता के समस्याओ को विधायक ने सुनने के बाद बताया कि डुमरापुर चौहंटा पंचायत में नल-जल योजना में ब्यापक घोटाला की बात सामने आ रही हैं जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने तथा गमहरीया, चकरसन सहनवला गांव में बगैर शौचालय बनाये ही ओडीएफ घोषित किये जाने पर विधायक ने गहरी नाराजगी ब्यकत करते हुए बताया कि भाजपा-जदयु शासन में लगातार गरीबों के मान-सम्मान के साथ गंदा मजाक किया जा रहा है जिसे किसी किमत में बरदास्त नहीं किया जा सकता जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने एवम शौचालय बनाने की मांग किया।आगे विधायक ने डेहरी के 10 नम्बर, रामपुर के 5-6 नम्बर वार्ड तथा चकरसन गांव में नंगा विधुतीय तार होने पर जान-माल की खतरा देख चिन्ता जाहिर करते हुए यथा शीघ्र केबल युक्त विधुत तार लगाने एवम विरंची में 11 हजार वोल्ट के विधुत तार जर्जर हो जाने के कारण बार-बार टुट कर गिरने पर चिन्ता जाहिर कर विधायक ने जल्द से जल्द बदलने की मांग किया साथ ही की यदि समय रहते इस जर्जर विधुत तार को नहीं बदला गया तो कभी भी क्षेत्र की जनता के लिए काल बन सकता है यदि ऐसा हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी विधुत विभाग की होगी।

टिप्पणियाँ