जिला अवकाफ कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन।

जिला अवकाफ कमेटी की सदस्यों की प्रथम बैठक का आयोजन, इसकेअध्यक्ष, सैयद अब्दुल मजीद के निवास पर किया गया। जिसकीअध्यक्षता, सैयद अब्दुल मजीद ने की,इसअवसर पर कमेटी के लगभग 10 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय को रखा,इस कमीटी के सचिव, असलम खान हक्की ने सदस्यों के सामने वक्फ के जायदाद के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, तथा इसके संबंध में विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिसमें जिला के अंतर्गत आने वाले इसके जायदाद की पुनः मूल्यांकन करने हेतु मूल्यांकन समिति का गठन पर चर्चा की गई, इसके अन्तर्गत आने वाले वक्फ स्टेट की खेती योग्य भूमि व वक्फ स्टेट के अंतर्गत आने वाले दुकानों मकानों के किराए का निर्धारण उनके मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी, वक्फ स्टेट के अंतर्गत आने वाले संपत्ति का वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण के तथा अनधिकृत रूप से कब्जा किए हुए संपत्ति का ब्योरा पर चर्चा हुई,

वक्फ स्टेट की संपत्ति का निगरानी के लिए 3 सदस्य समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया जो अवैतनिक होगा।

जिले के अंदर जितने भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है चाहे दुकान,मकान या खेती योग्य भूमि उस पर वक्फ स्टेट का बोर्ड लगाना होगा,साथ ही पूरे जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड की कॉमेटी प्रखंड स्तर पर बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में, इस कमेटी के अध्यक्ष सैयद अब्दुल मजीद सचिव असलम खान हक्की,उपाध्यक्ष, मोहम्मद फिरोज आलम, संयुक्त सचिव, सैयद शहाबुद्दीन अहमद, सदस्य, इम्तियाज अहमद,अब्दुल सत्तार, मोहम्मद जिकरुल्लाह, सऊद अहमद के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ