बेतिया (बगहा)। जिला प्रभारी सह सुबे की पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश सिंचाई विभाग समेत आरसीङी के पदाधिकारियों को दिया। वे मंगलवार को बाढ से प्रभावित रतवल चौक स्थित चंवर एवं बाढ से क्षति हुई फसलों का निरीक्षण कर रहे थे। तथा बाढ से क्षति हुई फसलों के बारे मे भी जिलाधिकारी प चम्पारण बेतिया कुंदन कुमार से भी मंत्री ने अवगत कराई। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ किसानों को फसल क्षति का लाभ दिलाई जायेगी।
मंत्री का काफिला चौतरवा - धनहा मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के समीप तक गई। मंत्री श्री नवीन गाङी से उतरकर स्वयं मुख्य मार्ग गङ्ढे में तब्दील व जर्जर सङक की हालत देखा। मुख्य मार्ग जगह जगह ध्वस्त हो गया था। तथा कईयों जगहों पर सुरंग।
मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि जब बाढ की पानी मुख्य मार्ग पर आया ही नहीं तो किस परिस्थितियों में सङक ध्वस्त हो गया है। उन्होंने सिंचाई विभाग व आरसीङी के पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से उच्च स्तरीय जांच की आदेश दिया। उन्होने कहा कि किसी भी सुरत में कार्य मे लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जांच में सत्य पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
बगहा विधायक राम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से मंत्री का अवगत कराते हुए रायबारी महुअवा पंचायत से सिसवा बसंतपुर पंचायत तक मसान नदी से बचाव को लेकर सुरक्षात्मक गाईङ बांध निर्माण कराने की मांग की। तथा बगहा नगर परिषद क्षेत्र बांध से वंचित जगहों को चम्पारण तटबंध से जोड़ने की मांग विधायक ने मंत्री नितिन नवीन से की।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, विधायक राम सिंह, भागीरथी देवी , जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसङीएम बगहा, अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद, वीडियो कुमार प्रशांत समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित समाजसेवी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें