जीएचसीएच की बदहाली: 9 में से 7 रेडिएंट वार्मर ख़राब

निरीक्षण में बेतिया के डीडीसी ने अपने जांच में पाया कि जीएमसीएच के 9 रेडिएंट वार्मर में सात खराब हैं।

जीएमसीएच बेतिया कल उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने गंदे पानी से गुजर कर जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया, वार्ड में उपलब्ध संसाधनों का जब उन्होंने जायजा लिया तो पाया कि, वार्ड में रखे गए 9 रेडिएंट वार्मर में सात खराब है. डीडीसी ने अस्पताल को जल्द 10 नए वार्मर उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

6 बेड पर संचालित नीकू वार्ड को विस्तारित करने के निर्देश भी दिए, अपने निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लेते हुए प्लांट द्वारा मरीजों की ऑक्सीजन की आपूर्ति की जानकारी लेते हुए पाया कि तीनों प्लांट जो लगाए गए हैं इन से 500 बेड तक ऑक्सीजन पूर्ण रूप से सप्लाई नहीं किया जा सकता है, इस पर डीडीसी ने विशेष निर्देश देते हुए बताया कि ऐसा सिस्टम लगाएं कि इमरजेंसी के दौरान सिलेंडर में भी आक्सीज गैस का भरा जा सके जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति शीघ्र की जा सके।
निरीक्षण करते डीडीसी अ



टिप्पणियाँ