चोरी की एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद
बेतिया | पंचायत चुनाव के मध्ये नजर नौतन पुलिस ने जहां दो अपराधियों को तीन लोडेड कट्टा 315 बोर की दो एवं 12 बोर की दो जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है वही मुफस्सिल पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की एक स्कॉर्पियो गाड़ी दो आरसी बुक एवं 3 मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोपालगंज के तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी अवैध हथियार लेकर नौतन आने वाले हैं सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गठित टीम द्वारा निर्देश के आलोक में गोपालगंज मार्ग पर सघन वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को धर दबोचा गया जिसके पास से पुलिस ने तीन लोडेड कट्टा 315 बोर के दो एवं 12 बोर की दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधियों में शुभ नारायण कुमार मुखिया 27 वर्ष पिता स्वर्गीय डोमा मुखिया ग्राम लक्ष्मीपुर थाना नौतन एवं राजेंद्र शर्मा 58 वर्ष पिता स्वर्गीय धूप लाल शर्मा ग्राम मौजे एकडेरवा थाना गोपालगंज नगर शामिल है गठित टीम में नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा डी आई यू प्रभारी खालिद अख्तर दरोगा राजीव कुमार अरविंद कुमार अभी पुलिसकर्मी शामिल थे मुफस्सिल पुलिस ने शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु किए जा रहा है वाहन जांच के क्रम में चोरी की एक स्कॉर्पियो गाड़ी दो आरसी बुक एवं 3 मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुफस्सिल थाना के बरवत सेना गोड़वा टोला निवासी पिंटू शर्मा पिता स्वर्गीय राम जनक शर्मा सिरसिया ओपी के गरभुआ मुसहरी टोला निवासी संतोष साह पिता स्वर्गीय रामेश्वर साह एवं शनिचरी थाना के नया बस्ती निवासी राजेश साह पिता ललन साह शामिल हैं इस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष उग्र नाथ झा दारोगा देवेंद्र कुमार मदन कुमार माझी सुधीर कुमार प्रशिक्षु दरोगा दुर्गेश कुमार राजीव कुमार शर्मा अनुपम कुमार राय एवं राज रोशन आदि शामिल थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें