किसान सुशील काजल का हत्यारा एसडीएम पीयूष सिन्हा पर 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पर महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च

किसान सुशील काजल का हत्यारा एसडीएम पीयूष सिन्हा पर 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पर महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्चच

महागठबंधन, वाम - लोकतांत्रिक ताकतों द्वारा सोवा बाबु चौक से शहर के विभिन्न मार्गो पर मार्च करते हुए मोदी है तो संकट है, देश बेचूँ आदमखोर शाह मोदी गद्दी छोड़, बाढ़ पीड़ितों को राहत क्यों नहीं आपदा मंत्री उप मुख्यमंत्री जबाब दो, किसान शुशील काजल के हत्यारा एसडीएम पीयूष सिन्हा को गिरफ्तार करों आदि नारा लगाते हुए केन्द्रीय पुस्तकालय गेट पर सभा में तब्दील हो गया, चूकी हरियाणा के करनाल में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज कर दर्जनों किसानों को घायल करने एक किसान शुशील काजल के हत्यारा एसडीएम पीयूष सिन्हा को गिरफ्तार करने की मांग पर की प्रतिवाद मार्च किया ! 

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिकटा विधायक विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विदित हो कि कल हरियाणा के करनाल में टोल प्लाजा पर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर एसडीएम पीयूष सिन्हा के आदेश पर किसानों पर भयंकर लाठी चार्ज कर दर्जनों किसानों को बुरी तरह घायल कर दिया था जिसमे एक किसान सुशील काजल की मृत्यु हो गई और सैंकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया ।इस क्रूरतम घटना जो एक बार फिर से काले अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग घटना की पुनरावृति किया गया है । इस घटना के जिमेवार अधिकारियों पर 302 के तहत मुकदमा दायर कर नैकरी से बर्खास्त किया जाए। 

युवा राजद अध्यक्ष अमजद खां ने कहा कि देश में भाजपा की सरकारों ने किसानों के शांति पूर्वक आंदोलन को लाठी गोली के बल पर कुचल देना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि देश की रोटी पर तीन कृषि कानूनों के द्वारा हमला एवम संविधान लोकतंत्र को बचाने के लिए देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन को भटका देने के लिए षड्यंत्र के तहत उकसावे वाली कार्यवाइ के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्राह्मनन्दन पांडे ने कहा कि किसान सरकारों के उसकावे वाली घटनाओं से सावधान है,और आंदोलन शांति पूर्वक चलता रहेगा जब तक की काले कानून वापस नहीं हो जाता और एम एस पी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती या तो कानूनों की वापसी होगी या फिर मोदी सरकार को जाना होगा तब तक संघर्ष चलता रहेगा। इनके अलावा ऐक्टू नेता रविन्द्र रवि, सुनील राव, सुरेन्द्र चौधरी, संजय राम, मुखतार मियां, इंसाफ़ मंच के अपसर इमाम आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

टिप्पणियाँ