सफाई कर्मचारियों को 18000 और तकनीकी सहायकों को ₹21 हजार वेतन देना सुनिश्चित करें सरकार : निकाय महासंघ

प्रर्दशन करते लोग

बेतिया | बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ और लोकल बॉडीज़ इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर राज्यव्यापी शहरी निकाय कर्मचारियों का आम हड़ताल के समर्थन में आज बेतिया नगर निगम में भी तीसरे दिन हड़ताल जारी रहीl नगर निगम के सभी हड़ताली कर्मचारी कार्यालय के मुख्य गेट पर बैनर झंडा लगाकर धरना पर बैठ गए हैँ l 

धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ सह ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस के जिला सचिव कॉमरेड रविंद्र कुमार "रवि" और लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के जिला संयोजक श्री जुलुम साह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि केंद्र व बिहार की सरकार निकाय कर्मियों के साथ खुलेयाम तौर पे सौतेलापन व्यवहार कर रही है l वेतन वृद्धि, पांचवा और छठा वेतनमान के अनुमोदन के सवाल पर सरकार के द्वारा नगर विकास व आवास विभाग पटना से अनुमोदन कराने की बात कर पेच फंसाया गया है l 

कर्मचारी पांचवा और छठा वेतनमान को अनुमोदन के सवाल पर नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में बार-बार जाते-जाते कर्मचारियों की चप्पलें घिश जाती हैl लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होती हैl 

वेतन अनुमोदन के लिए यदि स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी और बोर्ड को मान्यता मिल जाए तो वेतन और सभी तरह के सरकारी लाभ लेने में कर्मचारियों को आसानी से मिल सहूलियत प्राप्त हो जायगी l नेताद्वय ने कहा कि हम निकाय कर्मी धरती का वास्तविक मेहनतकश मजदूर हैं और हम सरकार की तानाशाही रवैये से डरने वाले नहीं हैँ l 

नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी 12 सूत्री मांगों पर सरकार महासंघ के नेताओं के साथ सम्मानजनक वार्ता नहीं कर लेती है तब-तक बेतिया नगर निगम में हड़ताल जारी रहेगी l मौके पर रमन कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार, शंभू यादव,अमरेंद्र कुमार, तबरेज आलम, प्रमिला देवी, जय नारायण राउत, कैलाश राउत, नागेंद्र साह, रमेश राउत, सिंहासन पटेल,सुनीता देवी, आयशा खातून, सावरा खातून, प्रभावती देवी,निक्की देवी,रंजीता देवी सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थें l

टिप्पणियाँ