16 वर्षीय नीतीश भाजपा सरकार ने क्या किया, मजदूरो को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा : रवीन्द्र कुमार

बेतिया | पूरे बिहार के समस्त नगर निगम,परिषद व नगर पंचायतों के आउटसोर्स,दैनिक,ठीका,कमीशन पर कार्यरत तथा स्थायी कर्मी सहित सफाई व अन्य समस्त कर्मी 12 सूत्री मांगों पर 7 सितम्बर से बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (ऐक्टू) व बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 

हड़ताल के 8वें दिन आज नरकटिया गंज नगर परिषद के मुख्य द्वार पर हड़ताली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज राउत की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए धरना दियें।

धरना को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ सह ऐक्टू जिला सचिव रवीन्द्र कुमार रवि ने पूरे बिहार के सफाई व अन्य कर्मियों की 7 सितम्बर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मुख्य तौर से भाजपा को जिम्मेदार ठहराया,कहा कि बिहार में निगम कर्मियों की हड़ताल के लिए 16 वर्षीय नीतीश-भाजपा की मजदूरों को गुलाम बनाने व उनपर कम्पनी राज थोपने वाली अमीर व कॉरपोरेट परस्त नीति जिम्मेदार है, आगे उन्होंने कहा कि 16 वर्षीय नीतीश-भाजपा की सरकार मजदूरो को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा है । 

केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को गुलाम बनाने वाली तीन कृषि कानून के तर्ज पर बिहार में निगम,निकाय कर्मियों की सेवा शर्त, वेतन लाभ व सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ का तिलांजलि देकर मजदूरों को अधिकारहीन बनाया और 30 हजार स्थायी पदों को समाप्त कर दिया,इन पदों पर कार्यरत दैनिक व अन्य कर्मियों को आउटसोर्स का आदेश देकर जबरन एजेंसी व कम्पनी के अधीन गुलामी की ओर ढकेल रही है।

 महासंघ के नेता रवीन्द्र रवि ने कहा कि दलित -महादलित समुदाय से आने वाले सफाई व अन्य कर्मी जो सामजिक न्याय व आरक्षण के प्रबल दावेदार है,जिन्हें ज्यादा से ज्यादा कानूनी व आर्थिक लाभ का अधिकार देकर समाज की मुख्य धारा के साथ खड़ा करने की जम्मेदारी सरकार की थी, इसके ठीक उल्टा जाकर यह सरकार इन दलित महादलित समुदाय से आने वाले सफाई कर्मियों को निजी एजेंसियों-कम्पनियों का गुलाम बनाने के लिए आउटसोर्स माध्यम से कार्य करने का जबरन शर्त थोप रही है। उन्होंने पटना सहित सभी निगम,निकायों को टैक्स देने वाले आम नागरिकों से अपने टैक्स राशि को सरकार द्वारा अपने चहेते निजी एजेंसी व कम्पनियों पर लुटाने के बजाए सफाई मजदूरों के हित पर खर्च करने के लिए सरकार पर दवाब बनाने की अपील किया ।

ऐक्टू जिला सचिव रवीन्द्र कुमार "रवि" ने ग्रुप-डी सफाई कर्मियों के समस्त पद समाप्ति का आदेश तुंरन्त रद्द करने की मांग सरकार से करते हुए सभी दैनिक,ठीका,

आउटसोर्स, कमीशन पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थायी करने व 5वां,6 ठा, व 7वां वेतन लाभ सहित समस्त सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित सभी 12 सूत्री मांगें पूरा करने की मांग किया.

प्रदर्शन को संघ के अध्यक्ष मनोज राउत,जिला संयुक्त सचिव राकेश राउत,मिंटू राम,जयप्रकाश गौड़ सुनील पासवन,विश्वकर्मा राउत,गोबिंद पासवान,उषा देवी, पूनम देवी आदि नेता गणों भी सम्बोधित किया।

टिप्पणियाँ