मशहूर शायर एवं पत्रकार एहतेशाम अफसर को को गोरखपुर में सम्मानित किया गया

खानक़ाहे फ़िक्र-ओ-फ़न यूं ही नही मशहूर है,

ये ज़मीं रघुपत की है और नाम गोरखपुर है।…………………….

फ़ेराक़" गोरखपुरी" की यौमे पैदाइश के मौक़े पर" साजिद मेमोरियल कमेटी" की जानिब से एक यादगार प्रोग्राम,कमेटी के रुहेरवां और एम.एस.आइ.इंटर कालेज के मैनेजर/सेक्रेट्री और गोरखपुर के मशहूर और मारूफ सख़्सियत जनाब "महबूब सईद हारिस" साहब,के दौलतकदे पर रख्खा गया,

जिस में शहर के तमाम अदबी सख़्सियतों ने फ़ेराक़ साहब के मुत्तलिक़ इज़हारे ख़्याल किया

इस मौक़े पर "एम कोठियावी राही" फ़ाउंडेशन की तरफ़ से शहर के मशहूर और मारूफ सहाफ़ी और सीनियर शायर मोहतरम "एहतेशाम अफ़सर" साहब को एजाज़ दिया गया।

फ़ाउंडेशन के सदर जनाब अनवर ज़या साहब,नायब सदरऔर हारिस साहब ने उन्हें चादर ओढ़ा कर सम्मान से नवाज़ा गया



टिप्पणियाँ