26 अगस्त संध्या पश्चिम चंपारण बेतिया के चम्पारण फाइट क्लब कराटे के खिलाड़ियों को निवर्तमान सभापति गरिमा देवी एवं A.S.D.M बेतिया अनिल कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। चंपारण फाइट क्लब कराटे के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए तीन गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीता है।
14 और 15 अगस्त को आशिहारा कराटे फेडरेशन इण्डिया उत्तर प्रदेश द्वारा गाजियाबाद में फस्ट ए कुमेते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ऑल इण्डिया से कुल 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमे पश्चिम चम्पारण के सागर कुमार गोल्ड मेडल, उमाकांत कुमार गोल्ड मेडल, सत्यम राज गोल्ड मेडल एवं तन्मय कुमार ने सिल्वर जीता।
इस जीत की खुशी में निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकरिया द्वारा एक विजेता सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार A.S.D.M, माड़वाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, नीरज कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
वहीं चंपारण फाइट क्लब कराटे के ब्रांच चीफ अनिल सहनी ने मोके पे उपस्थित सभी मेहमानों को फुल माला एवं मुख्य अतिथि अनिल कुमार एवं गरिमा देवी सिकारिया को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस मोके पर A.S.D.M ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शाबाशी दी, इस मोके पे निवर्तमान सभापति गरिमा देवी ने बधाई देते हुए कहा की चंपारण मे अगर किसी भी खिलाड़ी को अगर खेल के प्रति कोई परेशानी हो तो हमसे आकर मिले हम अवश्यकता अनुसार उसका जरूर मदद करेंगे। इस मोके पे कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें