फ्लाट फैटिग निर्माण कार्य बगहा के झारमहुई मे मसान नदी ने किया ध्वस्त

बेतिया (बगहा) । बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई गांव स्थित मसान नदी के बाढ की पानी से बचाव को लेकर कराये जा रहे सरकारी स्तर से फ्लाट फैटिग निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया है। जिससे मसान नदी की धारा सीधे झारमहुई गांव के साथ ही तटीय इलाकों में फैल गया है। जहां ग्रामीणों के साथ तबाही का मंजर कायम है। 

घरों में बाढ की पानी घुस जाने से लोग काफी परेशान हैं। तथा हजारों एकड़ में लगाये गये फसले बर्बाद हो गई है। मसान नदी बाढ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलील कुरैशी, शफीउर रहमान, नौशाद अख्तर, नसीम अख्तर, मोहसिन, आरिफ रज्जा, पूर्व मुखिया मो आजाद सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि मसान व सिकरहना नदी के ताङव से रायबारी महुअवा पंचायत के मोरवा टोला तमकुही मुङिला , सलहा अजमलनगर सहित सिसवा बसंतपुर पंचायत के ङोभी टोला, बरवा के तटीय इलाका पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। 

उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग निसरण प चम्पारण बेतिया के द्वारा लगभग 45 हजार जीओ बैंग निर्माण स्थल पर गिराया गया था। 

समाजसेवी सह ग्रामीण ओमकारेश्वर प्रसाद, झुनझुन प्रसाद, सरपंच संजय यादव पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव कमलेश साह समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि ससमय ठीकदार द्वारा फ्लाट फैटिग कार्य संपन्न करा लिया गया होता तो आज समस्या उत्पन्न नही होती। ठीकदार के मनमानी से झारमहुई सहित विभिन्न गांवो के लोग काफी परेशान हैं। बाढ से आवागमन बाधित हो गया है। तथा सङक पुल पुलिया भी ध्वस्त है।

टिप्पणियाँ