पूरे देश भर में ट्रेंड हुआ चंपारण मांगे एयरपोर्ट पूरे देश भर में ट्रेन हुआ चंपारण मांगे एयरपोर्ट || Champaran Mange Airport trended across the country


हमारा चंपारण भारतवर्ष में अपना एक प्रमुख स्थान रखता है, कभी भी चंपारण को भारत के इतिहास से अलग नहीं किया जा सकता है, आजादी से लेकर हर क्षेत्र में चंपारण का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

आज 25/06/2021 को चंपारण के लोगों ने अपनी एकजुटता को दिखाते हुए चंपारण मांगे एयरपोर्ट का हैशटैग पूरे भारत में ट्रेंड करा दिया, जिसमें 80,000 से ज्यादा ट्वीट्स कुछ घंटों में हुए और यह अब भी बढ़ता जा रहा है।

दिन के 10 बजे

चंपारण के लोग सिर्फ भारत के हर क्षेत्र से ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों से रोजगार एवं शिक्षा के लिए जुड़े हुए हैं। चंपारण से अपने गंतव्य तक पहुंचने में समय की काफी बर्बादी होती है ऐसे में यहां एयरपोर्ट होना अति आवश्यक है इसको देखते हुए कुछ यूज़र ने लिखा की "कब तक ट्रैवेल के लिए पटना जाएंगे, अब एयरपोर्ट चंपारण में ही बनायेगे"

जितने भी ट्वीट हुए प्रत्येक ट्वीट एक अलग बात बयां कर रहा था।

चंपारण के इस ऐतिहासिक धरती पर एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में काफी कमी है तो दूसरीओर चिकित्सा में भी इधर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तो बना है लेकिन प्रतिदिन मरीज बेतिया से रेफर किए जाते रहे हैं क्योंकि यहां बहुत सारी तकनीकी कमी है इस क्षेत्र में न्यूरोलॉजिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट की अब तक कमी है।

चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर जहां भापकी इंजन से आज बिजली की ट्रेन चलने लगी है ,लेकिन एक एयरपोर्ट की आवश्यकता है इस पर ट्विटर ने अभी ट्रेंड जारी हैै जो एक अच्छी पहल है इस कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए

टिप्पणियाँ

  1. #चंपारण मांगे एयरपोर्ट
    #जब चंपारण वोट आपको देगा तो मांग किसे करेगा?
    #ध्यान दिजिए अभी तक किसी नेता को ध्यान क्यों नहीं आया
    # बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें देने वाले चंपारण है
    #अभी तक क्यों नहीं बना एयरपोर्ट
    #अब हम सब को एक होकर माँग करना चाहिए
    #चंपारण में एयरपोर्ट
    #जय बिहार #
    #जय चंपारण#🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. Hn Champaran me airport banna chahiye. Ye bahut zaroori hai. Kahin door travel krne ke liye patna jaana padta hai. #ISupportChamparanMangeAirport

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें