सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने सोमवार से शुक्रवार प्रत्येक रोज दुकान खोलने की सरकार से की अपील,
आजज दिनांक 11 जुलाई 2021 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं जिले के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा एक बैठक का आयोजन ऐतिहासिक मीना बाजार के प्रांगण मे हुआ।
इस अवसर पर टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य सह मीना बाजार मार्केट कमिटी के उपाध्यक्ष डॉ एजाज अहमद मीना बाजार मार्केट कमिटी के शशि भूषण गुप्ता रेयाज अहमद, जंगी मस्जिद मार्केट कमेटी के सैफुल इस्लाम, शाहनवाज अली, मुकेश कुमार सराफ ने कहा कि हाल के दिनों में प्रशासन, व्यवसायियों एवं नागरिकों के सहयोग से पश्चिम चंपारण जिले में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सत प्रतिशत पालन किया गया है।
जिससे महामारी के ग्राफ में अत्यधिक गिरावट आई है, जिसके लिए विश्व स्वास्थ संगठन भारत सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन व्यवसायिक गण एवं आम नागरिकों का सहयोग अतुल्य आ रहा है, राज्य एवं जिले की व्यवसायिक गतिविधियों को पटरी पर लाना अति आवश्यक है।
यह तभी संभव है जब दुकानों का संचालन सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक दिन किया जाए, हम सभी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से उम्मीद करते हैं कि गाइड लाइन में राहत देते हुए एवं नियमों का पालन शक्ति से करते हुए सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक दिन दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि व्यापार जगत में महीनों से व्याप्त उदासी के बाद रौनक लाया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें