बाढ़ के पानी से घिरे व क्षतिग्रस्त घर का निर्माण हेतु आर्थिक सहायता का प्रबंध करे प्रशासन!

साठी, पंडई नदी में आयी बाढ़ के कारण थाना क्षेत्र के सेमरी पंचायत के सेमरी नट टोली में विगत कई दिनो से जारी जल जमाव व गिरे हुए फुस के मकान के कारण ग्रामीण द्वारा रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर शरण लेने पर मजबुर तथा प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार का अभीतक सहायता न मिलने पर भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक विरेन्दर प्रसाद गुप्ता ने प्रशासनिक लापरवाही पर गहरी चिन्ता जाहिर करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया.

सेमरी पंचायत के सेमरी नट टोली के ग्रामीणों के लिए किचेन की ब्यवस्था जल्द हो: विधायक 

माले सिकटा विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की चम्पारण के कई क्षेत्र जहाँ के ग्रामीण बाढ़ के पानी व जल जमाव से त्रस्त हैं, जिससे साठी सेमरी पंचायत के सेमरी नट टोली भी अछुता नही है, इस गांव में पंडई नदी का पानी का जल करीब एक सप्ताह से अपना डेरा डाला हुआ है जिसके कारण कई घर क्षतिग्रस्त व गिरे हुए हैं और इस प्रकार स्थानीय ग्रामीण रेलवे स्टेशन व अन्य ऊंची जगहों पर शरण लिये हुए हैं, परन्तु अभी तक किसी प्रकार का सरकारी सुविधा न मिलना सप्षट करता है कि जल जमाव व बाढ़ पर शासन-प्रशासन की सारी तैयारी कागजी जुमला के सिवा कुछ नही है.

माले विधायक ने बाढ़ व जल-जमाव से भुखमरी के शिकार ग्रामीणो के लिए सरकारी स्तर पर किचेन खोलने तथा गिरे व क्षतिग्रस्त घरों के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन से मांग किया.




टिप्पणियाँ