सुगौली-मझौलिया रेल खण्ड पर रेल यातायात बन्द!

बेतिया | समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा- नरकटियागंज रेल खण्ड के अंतर्गत सगौली- मझौलिया स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 248 (किलोमीटर 195/5-6) पर बाढ़ के पानी के बढ़ते हुए लेवल को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 04.7.21 के 13.00 बजे से रेल यातायात बंद करने का निर्णय लिया है.

काल्पनिक चित्र

रेल यातायात बंद होने के कारण इस रेल खंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा:

  • 1. ट्रेन no 02557 मुज़फरपुर आनंद विहार स्पेशल (JCO 04.7.21) को वाया मुज़फरपुर- छपरा.
  • 2. ट्रेन no 09039 बांद्रा - बरौनी स्पेशल(JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज- छपरा- मुज़फरपुर.
  • 3. ट्रेन no 09269 पोरबंदर- मुज़फरपुर स्पेशल (JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज- छपरा - मुज़फरपुर। 
  • 4. ट्रेन no 05274 आनंद विहार- raxaul स्पेशल( JCO 03.7.21) : वाया पनियहवा- नरकटियागंज - raxaul.

उपरोक्त मार्ग परिवर्तन दिनांक 04.07.21 हेतु प्रभावी है । उक्त जानकार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर सरस्वती चन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है|

टिप्पणियाँ