गंडक पार पिपरासी प्रखंड के बलुआ गांव की स्थिति बदहाल, बाढ़ की पानी से आम जनता परेशान

बेतिया (बगहा) | पिपरासी प्रखंड के बलुआ ठोरी पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव में गंडक का जलस्तर बढ़ जाने के कारण आई बाढ़ से आम जनजीवन त्रस्त होकर रह गया है.

आवागमन के सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, और ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि गांव के चारों तरफ गंडक का पानी भरा हुआ है उन्हें घर से निकलने का कोई मार्ग नहीं है.

इस पर पिपरासी प्रखंड के किसी भी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का कोई भी ध्यान नहीं है साथ ही साथ इन ग्रामीणों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है दो वक्त की रोटी पकाना तो दूर की बात है घर में खड़ा होकर रहना भी दूभर हो गया है.

बाढ़ के पानी से विषैले जिवों का आवागमन लगातार बना हुआ है जिससे सर्पदंश एवं जानमाल के खतरे की भी आशंका बनी हुई है, इस बुरी स्थिति में कोई भी इनकी देखरेख करने वाला नहीं है, पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया तो इनकी हाल खबर लेते है नहीं पंचायत की बागडोर संभाले प्रखंड विकास पदाधिकारी भी इनकी देखरेख करने नहीं आते कैसे जीवन यापन होगा?.

टिप्पणियाँ