मुसलाधार बारिश से बगहा के तटीय इलाकों में मसान नदी ली उग्र रुप ग्रामीणों मे दहशत

बेतिया (बगहा): लगातार तीन दिनों से मुसलाधार बारिश होने से मसान नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से तीन पंचायत के लोगों मे दहशत का माहौल कायम है. मसान नदी के उग्र से लोगों की परेशानी काफी बढ गई है, तथा तटीय इलाकों में कहर बरसाना मसान नदी ने शुरु कर दिया है, जिससे लोगों मे भय व दहशत का माहौल कायम है.

लगातार तीसरी बार मसान नदी के कहर झेल रहे पंचायतों के लोगों को अब अपनी भविष्य की चिंता सताने लगी है। बाढ से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है.

वही पंचायत के लोगों को आवागमन की परेशानी बढ गई है, मसान एवं गंडक नदी के उफान से बगहा अनुमंडल के रामनगर कैलासनगर, नारायणापुर घाट प्रखंड बगहा एक के रायबारी महुअवा, सिसवा बसंतपुर समेत सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई, अजमलनगर, तमकुही, मुङिला समेत तटीय इलाकों के दर्जनों गांव प्रभावित हो गया है. बाढ ने जहां सङक पुल पुलिया ध्वस्त कर दिया है.

वही मसान नदी ने क ई घरों को अपने आगोश में ले लिया है समाजसेवी सह ग्रामीण नसीम अख्तर, नौशाद अख्तर उर्फ नन्हें जुनेद एकबाल, वोसीम एकबाल, गुलरेज एकबाल, दिलसाद आलम, अरसद जमील, सफीउरहमान सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि लगातार तीसरी बार मसान नदी मे बाढ आ जाने से हजारों एकड़ में लगाये गये फसले बर्बाद हो गई है.

धान की बिजङा भी बर्बाद हो गया है। उन्होंने बताया कि बाढ से बचाव को लेकर सिचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लाट फैटिग के निर्माण कार्य धीमी गति से होने से परेशानी बढ गई है। उन्होंने जिलाधिकारी प चम्पारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी बगहा से शीघ्र ही निर्माण कार्य संपन्न कराने की मांग की है.

टिप्पणियाँ