पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों के खिलाफ़ सी पी आई का प्रदर्शन || CPI's protest against rising prices of petrol and diesel
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला सचिव ओमप्रकाश क्रान्ति के नेतृत्व में चनपटिया में डीजल, पेट्रोल, रसोईया गैस के बढ़ती कीमत वापस लेने, बाढ़ पीड़ितों को राहत देने, तुलाराम घाट, नुनियवा टोला, में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव पर रोक लगाने, किसानों के धान फसल के लिए धान के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदर्शन किया गया.
इस कोरोना काल में डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में भारी वृद्धि गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लोगों के कमर को तोड़ दिया है वहीं जिंदगी के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं के कीमत में वृद्धि आम आदमी के जीवन बेहाल कर दिया है, सरकार के सभी तरह की घोषणाएं कागजी बन कर रह गई है, बाढ़ में सड़क, पुल, पुलिया के ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो चुका है.
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ध्वस्त मार्गों,पुल, पुलिया के अविलंब मरम्मती की मांग करती है ताकि आवागमन सुचारू हो सके।जिला सचिव ने बताया कि आगामी ३० जून को जिला पदाधिकारी के समक्ष वामपंथी पार्टियों,एवं जनवादी पार्टियों के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती महंगाई एवं बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा.
मौके पर अमृतमा प्रकाश, कैलाश दास, जयनारायण दूबे,जवाहिर पंडित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें