आसमान छूती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन || CPI ML burnt effigy of Modi government against skyrocketing inflation
खा गया रोजगार, पी गया तेल देखो भाजपा सरकार का खेल.कोरोना महामारी में महंगाई की मार गद्दी छोडो़ मोदी सरकार, देश बेचूँ आदमखोर शाह मोदी गद्दी छोड़, रेल, सेल, भेल देखो देश बेचवा का खेल....
आदि का नारा जोर जोर से लगाते नज़र आए.
भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि सरसों तेल की कीमतों ने आसमान छू लिया है, चाहे बात पेट्रोल-डीजल की हो या खाद्य तेलों की, बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.कोरोना काल में लोगों का बजट तो पहले से बिगड़ा है, अब खाद्य तेलों की कीमतों ने भोजन का जायका भी बिगाड़ दिया है, लोगों के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। पिछले एक साल में खाने वाले तेल की कीमतों में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस गरीब विरोधी, देश विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
भाकपा-माले अंचल सचिव सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्य बृद्धि पर सरकार का बयान रहता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य के उतार चढ़ाव के कारण महंगाई बढी है, भाजपाई सरकार कि इस तर्क को मान भी लिए जाये तब भी क्या यह सरकार बचायेगी की सरसों की उपज देश में काफी है, इसके लिए भारत को विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है तब क्यों यह हाल ही में इसकी कीमत में जबरदस्त तेजी आई है, छ: माह तक 100 रूपये बिकने वाला सरसों तेल आज दो सौ रूपये हो चुका है,
पुतला जलते लोग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें