कमरतोड़ महँगाई की महामारी से जनता त्रस्त : भाकपा माले महँगाई कंट्रोल नहीं कर सकते तो इस्तफा दे मोदी सरकार : माले

बेतिया: पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल आदि जन उपयोगी वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्थानिय कचहरी चौक से जुलूस निकाल समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया.

भाकपा माले नेताओं ने जन विरोधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उसका पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया.

मौके पर भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि अच्छे दिन की सपना दिखाकर बुरे दौर से भी बदतर स्थिति में देश की जनता को धकेलने वाले मोदी सरकार महँगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है.

एक तरफ कोरोना महामारी जैसे बीमारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह चौपट कर दिया तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की नाकामियों से बढ़ती कमरतोड़ महँगाई ने लोगों का जन-जीवन को तबाह कर रही है. 

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में बढ़ती कमरतोड़ महँगाई के प्रति संवेदनहीन हैं, इसके सत्ता में रहते महँगाई कम होने की बात करना बेईमानी होगी,  मोदी सरकार को अभिलंब अपने पद से इस्तफा दे देना चाहिए.

मौके पर माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी राज गरीबों को लुटने की सरकार बन गई है, इनके राज में गरीबों की ग़रीबी बढ़ी है और अमीर और अमीर हुए हैं.

माले नेता मुख्तार ने कहा मोदी राज को जब तक उखाड़ फेंका नहीं जाएगा आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिलेगी, उक्त अवसर पर माले नेता हारुन गद्दी, जोखू चौधरी, ठाकुर साह, अखिलेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, तपसी शर्मा, सुरेन्द्र साह आदि कायकर्ताओं मौजूद थे।

टिप्पणियाँ