बेतिया : आठ संवेदकों की शुल्क सहित दावेदारी के बाद भी नहीं होने दी गयी सोवाबाबू चौक पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती

अब पार्किंग स्टैंड की जगह पर दुकानें लगावाकर रोजाना उगाही होने को ले पूर्व सभापति ने खोला नगर प्रशासन पर मोर्चा!

बेतिया: फुटपाथी दुकानदार संघ के लंबे समय तक जारी विरोध के बीच कायम सोवबाबू चौक पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती इस बार नहीं करने दी गयी हैऐसी स्थिति तब है जब आठ ठेकेदारों ने बोली लगाने में शामिल होने की शुक्ल जमा करा कर शहर के बीचो-बीच वाले इस पार्किंग स्टैंड पर अपनी दावेदारी ठोकी है, अब बीते एक अप्रैल से ही नप प्रशासन से मिली भगत में पार्किंग की जगह यहां दर्जनों दुकानें फिर से सजने लगीं हैं.

कार्यकारी सभापति कयूम अंसारी की सह पर कुछेक दबंग पार्षदों के द्वारा यहां लगने वाली दुकानों से रोज की दर से हजारों की उगाही का आरोप नप की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया एवं अन्य पार्षदगण ने लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जाम जैसी समस्या से रोजाना हाफते और नगर निगम घोषित इस शहर के बीचो-बीच स्थित एकलौते पार्किंग स्टैंड से विभागीय वसूली के नाम पर कतिपय दबंग पार्षद ही काबिज हैं.

निवर्त्तमान सभापति ने यह भी आरोप लगाया कि पार्किंग स्टैंड के क्षेत्र में दर्जनों दुकानें लगवाकर उगाही कर रहे कब्जेदारों पार्षदों के विरोध में मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने बताया कि कोरोना काल के अनलॉक-3 में मिली छूट को लेकर शहर में हो रही बेतहाशा भीड़ और जाम से निपटने सहायक इस पार्किंग स्टैंड को काबिज करने में बीते साल उन्हें महीनों तक मशक्कत करनी पड़ी थी, आज उसी जगह को उगाही का अड्डा बना देने पर उनके सहित 14 नगर पार्षदगण डीएम से कार्रवाई का अनुरोध किया है.


टिप्पणियाँ