सीपीआई के जिला कार्यालय बलिराम भवन में पं चम्पारण किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में पं चम्पारण किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक किसान नेता नन्दकिशोर विकल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

बैठक में देश में चल रहे किसान आंदोलन का 26 जून को सात माह पूरा होने पर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ प्रतिकार मनाना है.

बैठक में तय पाया कि 26 जून को सभी प्रखण्डो, गांवों में साथ ही जिला मुख्यालय में शहीद पार्क में काला कृषि कानून वापस लेने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, की मांग को लेकर कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के नारे के तहत विरोध प्रदर्शित किया जाएगा.

बैठक में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की गई तथा सरकार एवं प्रशासन से किसानों के धान के बीज की व्यवस्था करने, बाढ़ से नुकसान मक्का, गन्ना के फसल का क्षतिपूर्ति अविलंब देने की मांग भी की गई.

बैठक में नौतन प्रखण्ड के श्यामपुर कोतराहा पंचायत में किये ग्रे घपले की अविलंब जांच कराने की मांग की गई.

बैठक में भाकपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति, माकपा जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, कांग्रेस के नेता कलाम जौहरी,एन सी पी के नेता परवेज आलम आदि उपस्थित रहे.



टिप्पणियाँ