भारतीय किसान संघ का एक जत्था संघ के नेता नन्दकिशोर विकल के नेतृत्व में नौतन प्रखण्ड के श्यामपुर कोतराहा से चल कर बेतिया शहीद पार्क पहुंचा.

भारतीय किसान संघ का एक जत्था संघ के नेता नन्दकिशोर विकल के नेतृत्व में नौतन प्रखण्ड के श्यामपुर कोतराहा से चल कर बेतिया शहीद पार्क पहुंचा.

इस जत्था ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए काला कृषि कानून वापस लेने, किसानों के फसल का उचित मूल्य देने तथा श्यामपुर कोतराहा पंचायत के विकाश योजनाओं में हो रही व्यापक लूट खसोट की जांच कराने का मांग किया.

संघ के नेता नन्दकिशोर विकल ने बताया कि इस पंचायत का हाल यह है कि बर्ष दो हजार बीस में आई बाढ के फसल का क्षतिपूर्ति एवं राहत की राशि पंचायत के किसानों एवं मजदूरों को न देकर पड़ोसी जिला पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, छपरा के लोगों के नाम पर दे दिया गया, लेकिन इसकी शिकायत उपर के अधिकारियों से करने के बाद भी अभी तक जांच नहीं हो सका,इस घोटाला की जांच कराने की मांग भी की गई.

इस जत्था का स्वागत एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव, मोहम्मद हनीफ, शंकर राव,विजय आदि ने किया। जत्था में परमा यादव, लाल बाबू यादव, राजेंद्र यादव, आदि सम्मिलित रहे.



टिप्पणियाँ