अपनों की याद में हर मौत को गिनें-हर गम को बांटे--माले

अपनों की याद में हर मौत को गिनें-हर गम को बांटे कार्यक्रम के तहत संपुर्ण जिला में भाकपा माले ने कोविड के दौर में मरे लोगों के याद में श्रद्धांजलि सभा किया.

बेतिया -कोविड-19 हम याद रखेंगे, पिछले साल लॉकडाउन में पैदल घर लौटते मजदूर ,भूख से खत्म हुए बच्चे बुजुर्ग, तूफान बाढ़ सुखाड़ में खत्म हुए लोग, नफरत या झूठ से उकसाये‌ भीड़ की हिंसा में मारे गए लोग, संप्रदायिकता जातिगत या पितृसत्तात्मक हिंसा में मारे गए लोग,पुलिस दमन में मारे गए लोग, सीवर की सफाई करते हुए मारे गए सफाईकर्मी और अन्य संदर्भों में मारे गए लोगों का शोक मनाने के अभियान के तहत "अपनो की याद, हर मौत को गिनें- हर गम को बांटे" कार्यक्रम के तहत भाकपा(माले) के बैनर तले मोमबत्ती जलाकर कोविड के दौर में हर एक मौत के प्रति श्रद्धाजंलि दिया गया और हर एक मौत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया गया.


इस कार्यकम के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज कोविड के दौर में उन तमाम लोगों के दुःख में शामिल हैं जिन्होंने ने अपनों को खोया हैं.
यह अभियान अब हर सप्ताह चलाया जायेगा, उन्होंने कहा कि कोविड़ के दौर में दवा, चिकित्सा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, हॉस्पिटल, एम्बुलेंस, आदि के अभाव में मरने वालों के साथ साथ कोविड़ के इलाज में लगे चिकित्सकों, नर्सों, आशा व अन्य कोरोना वारियर्स जो लोगों के इलाज व अन्य कार्यक्रमों में अपनी जान गवां चुके हैं इन तमाम मौतों के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है उन्हें, एक तरह से यह जनसंहार है, इन तमाम मौतों का हिसाब मोदी सरकार को देना होगा.
इस कार्यक्रम में बैरिया में भाकपा माले नेता व मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष नवीन कुमार, सुरेंद्र चौधरी,अनील सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेश साह, जितेंद्र पासवान, उज्जवल आदि मौजूद थे।बगहीं रतनपुर के कार्यक्रम में बिनोद कुशवाहा, जोखू चौधरी, हारूण गद्दी,मोजम्मिल हुसैन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ