बेतिया: स्टेशन पर लगे कोविड जांच केंद्र बंद पड़े हैं!

बेतिया रेलवे स्टेशन का यह मंजर है जो खुद अपनी कहानी बयान कर रहे हैं.

बेतिया टाइम्स की टीम बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है और स्टेशन के अंदर मेन गेट के अंदर जाते हैं दाहिने और बाएं कोविड-19 जांच के ऑफिस नजर आते हैं.

आप इन तस्वीरों को गौर से देखिए सब कुछ पता चल जाएगा, मेरा काम आइना दिखाना है, हम आईना दिखाते हैं, अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहेंगे जो भी कहेंगे यह तस्वीरें बोलेंगी और आप सुनेंगे, अपनी आंखों से देखिए इस जांच केंद्र की क्या हाल है प्रतिदिन ट्रेन आती है और जाती है,

इन सेंटरों का कार्य यह है कि ट्रेन से जो भी मुसाफिर उतरे यहां से अपने कोविड-19 करा कर गेट के बाहर जा सकते हैं, अन्यथा नहीं, ताकि दूसरों को संक्रमित नहीं कर सके, पूरे देश की हालत आपके सामने है, लेकिन देखिए इस सेंटर पर लगे हुए टेबल पे धुल की मोटी परत जमी हुई है, यही नहीं मकड़ियों ने जाले बूंन डालें हैं, जिससे यह पता चलता है कि कितने दिनों से इस सेंटर पर न कोई आदमी आया है, ना कोई कर्मचारी दोनों जानिब काउंटर का या हाल है, यह तस्वीरें रात की है, अभी से करीब आधे घंटे बाद एक ट्रेन आने वाली है एक व्यक्ति ने हमें बताया कि शुरुआती दिनों में जांच हुई लेकिन उसके बाद से यह सिलसिला खत्म हो गया, यह धूल मिट्टी और मकड़ी के जाले इसके सबूत है।





टिप्पणियाँ