बेतिया: एक ट्रक राहत सामग्री का वितरण

गूंज संस्था(NGO) बेतिया एक ट्रक राहत सामग्री लेकर बेतिया पहुंची और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया राशन वितरण

दिल्ली की गूंज संस्था के द्वारा एक मिनी ट्रक में चावल, दाल, सत्तू ,साबुन चाय पत्ती एवं मास्क लेकर बेतिया वासियों के लिए हर मोहल्ले में वितरण करने पहुंची.

बेतिया: एक ट्रक राहत सामग्री का वितरण
राहत सामग्री देते हुए

बेतिया में नाज़नीन चौक पर संस्था के ज्वाला भारती की उपस्थिति में लॉकडाउन से प्रभावित गरीब और जरूरतमंदों के बीच बोरे में पैक खाने की उपरोक्त सामग्री लोगों को वितरित किया, नाजनीन चौक स्थित आसिफ इकबाल उर्फ ताजिर के आवास पर जो एक सामाजिक कार्यकर्ता है, उनके प्रयास से इस संस्था के द्वारा राहत का सामान आज बाटा गया. 


लॉकडाउन में काफी लोग प्रभावित हुए हैं उनके लिए थोड़ी राहत जरूर मिली है, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, और इन लोगों का आभार व्यक्त किया संस्था के ज्वाला भारती ने बताया कि मझौलिया, बेतिया के लोगों के लिए संस्था ने राहत का सामान भेजा है जिन्हें हम उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं.

टिप्पणियाँ