बेतिया: लॉक डाउन के तीसरे दिन पुलिस ने भाजी लाठी

लॉक डाउन को लोगो ने मजाक बना लिया है। लोगो की भलाई के पुलिस दिन-रात एक करके काम कर रही है, प्रशासन के द्वारा सुबह सात से ग्यारह तक जरूरत की दुकाने खोलने की अनुमति दी है, उसका नाजायज फायदा दुकानदार उठा रहे हैं.

शनिवार को जब मीना बाजार में पुलिस पहुँची तो कुछ दुकाने खुली मिली, पुलिस जब दुकानदार को हिरासत में लेने लगी तो पुलिस के ऊपर ईट चलने लगे, लेकिन दुकान पर शेड होने के कारण कोई नुकसान नही हुआ उसके बाद जब प्रशासन दूसरी तरफ गई तो एक बार फिर ईट और शीशे का बोतल चलने लगा, फिर क्या था पुलिस काफी हरकत में आ गई.

बेतिया: लॉक डाउन के तीसरे दिन पुलिस ने भाजी लाठी

एसडीएम विद्यानाथ पासवान और सदर डीएसपी परिमल मुकुल पाण्डेय दल बल के साथ पहुँचे, बिना काम घूमने वालो और दुकानदारों की जम कर खबर ली.

चंपारण में कोविड संक्रमण के बढ़ने के कारण पुलिस ने सख्ती शुरू की है, और इसका नाजायज फायदा दुकानदार उठा कर बीमारी को नेवता दे रहे हैं. पूरे शहर में मालूम पड रहा था जैसे यहाँ कोई बीमारी है नही, सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था।

टिप्पणियाँ