इलाज के दौरन सज़ायाफ्ता कैदी की मौत

बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है जंहा बेतिया मंडल कारा में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई।कैदी का नाम जयकिशोर महतो हैं तो शिकारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं और शिकारपुर थाना कांड संख्या 262/07 में सजयाफ्ता था और 12 दिसम्बर 2019 से जेल में बंद था।घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि पिछले एक सप्ताह से जयकिशोर की तबियत खराब थी जिसका ईलाज मंडल कारा अस्पताल में हीं चल रहा था लेकिन आज अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और तबियत काफी बिगड़ गया जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से गर्वनमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते हीं उसकी मौत हो गई।कैदी की मौत होने की सूचना परिजनो को दे दी गई हैं और मंडल कारा प्रशासन शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंपने की तैयारी में हैं।हालांकि जेल अधीक्षक ने कैदी के कोरोना पाजिटिव होने से इन्कार किया हैं।उन्होने बताया हैं कि कैदी की तबियत पिछले एक सप्ताह से खराब था और हालत गंभीर नहीं होने के कारण उसका ईलाज मंडल कारा के अस्पताल में हीं चल रहा था लेकिन अचानक से तबियत अधिक बिगड़ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।हालांकि मंडल कारा के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी पुरे मामले की जांच में जुट गई हैं।बता दें की सजायाफ्ता जयकिशोर को दुष्कर्म के मामले में सजा हुई थी और 2019 से हीं वह जेल में बंद था।

टिप्पणियाँ