बेतिया : आधी रात में गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, सिलिंडर के फटने से पुरा बेतिया शहर थर्रा गया | Cylinder Blast Beat in Bettiah Today
बेतिया | BETTIAH TIMES
-बड़ी खबर बेतिया अनुमंडल से है जंहा आधी रात को एक के बाद एक धमाके से पुरा बेतिया शहर थर्रा गया ।
बेतिया से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट में स्थित एक गैस गोदाम में भीषण आग लग गई और एक के बाद पचास से अधिक विस्फोट हुआ जिससे पुरा इलाका थर्रा गया। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लग गई और फिर गोदाम में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक कर विस्फोट होने लगा। जिसकी आवाज दो किलोमीटर दुर तक लोगो को सुनाई दिया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरो से बाहर निकल गए। पहले तो लोगो को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन बाद में तेज आवाज व तेज रौशनी देखकर लोगो को पता चल गया कि गैस गोदाम में आग लगी हैं। हालांकि गैस गोदाम जंहा पर स्थित हैं वहां लगभग दो सौ मीटर की दुरी पर दो दो पेट्रोल पंप हैं लेकिन फिर भी किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ ।
राधिका ज्योति गैस एजेंसी का गोदाम शहर के बाहर संताघाट में हैं जंहा एक्का दुक्का हीं घर हैं जिसके कारण जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं लेकिन गैस गोदाम पुरा बर्बाद हो गया हैं और गैस गोदाम का मलबा हर तरफ बिखरा हुआ हैं वहीं मौके पर दो बड़ी गाड़िया भीं थी जिसका भी कोई अता पता नहीं हैं और गाड़ी भी तहस नहस हो चुका हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं जिले के एक दर्जन थाना के अलावा डीएम एसपी सहित पुरा प्रशासन मौके पर पहुंचा वहीं दमकल की सभी गाड़ियो को बुलाया गया हैं जो आग बुझाने का काम कर रही हैं। वहीं मोतिहारी से भी दमकल की टीम को बुलाया गया हैं और मौके पर एम्बुलेंस को भी बुलाया गया हैं। डाक्टरो की टीम भी तैनात की गई हैं। आग कैसे लगी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली हैं लेकिन प्रशासन की टीम पहले आग पुरी तरह बुझाने का प्रयास कर रही हैं उसके बाद मामले की जांच की जाएगी। बेतिया से बैरिया जाने वाले रास्ते को ब्लाक कर दिया गया हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा हैं।
सुबह संत घाट गैस गोडाउन पर पहुंचे हमारे पत्रकार को राधिका ज्योति के मालिक श्री नंदकिशोर बैठा ने बताया कि मेरा गोडाउन 3 लेयर के बाद स्थित है गोडाउन के बाहर खड़ी 12 पिकअपवैन 14 ठेला एवं दो मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए हैं आग गोडाउन तक नहीं पहुंच सकी है पिकअप वैन में रखें सिलेंडर में आग लगे हैं जिनके ब्लास्ट होने से गोडाउन की दीवार एवं छत उड़ गए हैं प्रशासन की मुस्तैदी से आग पर रात में ही काबू पा लिया गया है, गोडाउन में रखे सभी सिलेंडर पूरी तरह सलामत हैं पिकअप पर लदे सिलेंडर में ही आग लगी ,और ब्लास्ट हुए.
गोडाउन के रखें सिलिंडर |
गोडाउन के बाहरी पहले लेयर में खड़े पिकअप वैन में रखें सिलेंडर आगे की जद में आए अभी पूरी तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है, कितने का नुकसान हुआ है कितने सिलेंडर नष्ट हुए हैं आग कैसे लगी इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें