बेतिया | BETTIH TIMES
-खबर बेतिया अनुमंडल के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज प्रबंधन ने तुगलगी फरमान जारी करते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल के नवनिर्मित सी ब्लाक में मीडियाकर्मीयो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।अस्पताल प्रबंधन द्वारा सी ब्लाक में तैनात सुरक्षाकर्मीयो के संबंधित एजेंसी को आदेश जारी करते हुए एक नोटिस लगाया हैं जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने निर्देश दिया हैं कि बगैर अस्पताल अधीक्षक के अनुमति के किसी भी मीडिया कर्मी को सी ब्लाक में नहीं जाने दिया जाए। दरअसल यह फरमान उस वक्त आया हैं जब लगातार मीडिया में इस अस्पताल की कुव्यवस्था को मीडिया कर्मी उजागर कर रहे थे। उससे बचने और अस्पताल में फैली कुव्यवस्था को छुपाने के लिए यह तुगलगी फरमान जारी किया गया हैं।इस आदेश की जानकारी मीडियाकर्मीयो को उस वक्त लगी जब मीडिया कर्मी कवर करने सी ब्लाक पहुँचे, लेकिन प्रवेश द्वारा पर तैनात सुरक्षाकर्मीयो ने मीडियाकर्मीयो को अन्दर जाने से रोक दिया।
Press Release |
अस्पताल में जाने पर पत्रकारों पर लगी पाबन्दी: भारत का पहला अस्पतालदरअसलपताल के कुवेवस्था के खिलाफ जब पत्रकारों ने लिखना और दिखाना शुरू किया तो अस्पताल प्रसाशन को यह नागवार गुजरा।अपनी नाकामी को छुपाने के लिये प्रचार्य ने एलएनटी कंपनी को अस्पताल में मीडिया कर्मियों को प्रवेश न करने देने का फरमान दे दिया।जिससे सभी पत्रकारों में काफी आक्रोश है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें