*कोरोना की दुसरी लहर, स्वास्थ्य सेवा लचार, काफी अफरा-तफरी का माहौल,महामारी को रोकने में सरकार नाकाम-विधायक*
*जदयू विधायक मेवालाल चौधरी, जीएमसीएच में दो अधिवक्ताओं सहित अन्य मृत नागरिकों के प्रति शोक व्यक्त किया*
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोराना संक्रमित लोगों की बढती संख्या और मृत्यु पर चिंता जाहिर किया है, जदयू विधायक मेवालाल चौधरी, जीएमसीएच बेतिया में दो अधिवक्ताओं सहित अन्य नागरिकों का हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण हुईं मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया, आगे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों को मालूम था कि कोरोना की दुसरी लहर जल्द ही आने वालीं है, मगर समय रहते सरकारों ने कुछ भी तैयारी नहीं किया, जिसकी खमियाजा आज देश भुगत रहा है, अभी तक उच्चतर स्वास्थ्य सेवाओं में ही इलाज की व्यवस्था है, जिसके कारण काफी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. तत्काल प्रखण्ड /अनुमंडल स्तर पर कोविड के इलाज की व्यवस्था की जाए. सभी अस्पतालों में आईसीयू व बेडों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए और उसे कम से कम दुगुनी की जाए. आक्सीजन की कमी को दूर हीं नहीं काफी मात्र में उपलब्ध कराने का काम केन्द्र व राज्य सरकार करें, सभी अस्पतालों में एंबुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाई जाए.
आगे कहा कि कोरोना के कारण पिछले एक साल से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प है, यह कत्तई उचित नहीं है. न्यूनतम पढ़ाई की व्यवस्था की जाए. सभी बच्चों को प्राथमिकता के साथ कोविड का टीका दिया जाए. गरीब टोलों में स्मार्ट टीवी के जरिए पढ़ाई हो.बाहर से आ रहे मजदूरों के ससम्मान घर पहुंचाने की गारंटी की जाए. विगत साल की तरह यातनागृह बन गए क्वारंटीन सेंटरों की बजाए सभी सुविधाओं से युक्त क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएं.अगले 6 माह तक पंचायत चुनाव टाल दिए जाएं और काम काज के सुचारू संचालन के लिए उनके अधिकार भी 6 महीने तक बढ़ा दिया जाएं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें