आटा चक्की मील मे लटका मिला प्राइवेट शिक्षक का शव
बेतिया मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर बैरिया थाना छेत्र के
Bettiah Times
बेतिया | ANCHOR |
सिसवा सरेया मे एक प्राइवेट टीचर का शव एक आटा चक्की मील में लटका मिला है ।मृतक अली गद्दी(60) जो प्राइवेट टीचर के साथ साथ दवा सूई का भी काम करते थे। घटना की सूचना पा थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार दल बल के साथ पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा दिया। मृतक के पुत्र कैशर गद्दी ने बातया की जमीनी विवाद चल रहा था। गांव के ही चार लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है। ईशा गद्दी, उस्मान गद्दी, हाकिम गद्दी, इब्राहीम गद्दी आदि ने पिता अली गद्दी की हत्या कर उनके शव को लटका दिया है । रास्ते की जमीन को हाकिम गद्दी, उस्मान गद्दी, इब्राहीम, हाकिम व उनके अन्य लोग अतिक्रमित किए है । जिसको मुक्त कराने पर एक सप्ताह पहले मारपीट भी किया गया । जबकि थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि उस समय दोनो तरफ के आवेदन पर दोनो तरफ के लोगो पर कार्रवाई किया था । आरोपी पक्ष के हाकिम गद्दी, मो उस्मान आदि ने बताया कि अली गद्दी का तबियत खराब था । शव को मील मे लाकर हमलोगों को फंसाने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है । बहरहाल जो हो पर इस घटना को लेकर पुलिस काफी बारीकियों के साथ छानबीन कर रही है। अली गद्दी का भाई नजरली गद्दी ने बताया कि रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । इस मामले मे थाना मे भी पूर्व मे आवेदन दिया जा चूका है । उस्मान गद्दी और उनके पक्ष के लोग रास्ते की जमीन नही छोड रहे है । जिसपर विरोध करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते थे । नजरली का कहना है कि इसी मामले को लेकर उसके भाई अली गद्दी की हत्या एक साजिश की तहत कर दी गई है ।
शव पहुँचते ही चित्कार से गूँजा सरेया
अली गद्दी का स्वभाव काफी मिलनसार था, गांव व टोले मे हल्का फुल्का बीमारी होने पर दवा भी देते थे । जबकि एक प्राइवेट संस्थान के स्कूल मे शिक्षक भी थे । जिनका शव पोस्टमार्टम के बाद पहुँचते ही परिजनों के चित्कार से सरेया गांव गूँज उठा । उनके घर की महिलाओं की हालत रोते रोते काफी दयनीय हो गई थी । गांव के लोगो की हुजूम भी उनके घर के पास पहुँच गया था।पिछले कुछ दिनों से अली गद्दी और हाकिम गद्दी के परिजनों के बीच विवाद चल रहा था । रास्ते की जमीन को लेकर दोनो पक्षों मे तनातनी कायम थी । 30मार्च को दोनो मे झड़प होने पर दोनो तरफ से आवेदन दिया गया । जिसपर थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत 107 की कार्रवाई करते हुए दोनो पक्षों को शांति बनाये रखने की हिदायत दी थी । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।दोषियों को बक्सा नही जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें