ANCHOR-
जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का खामियाजा मरीज और उसके परिजन भुगत रहे है। आलम यह है कि जीएमसीएच के इमरजेंसी से डॉक्टर गायब है और मरीज के साथ डॉक्टर का घण्टो से इंतजार कर रहे है। कोरोना के लक्षण के साथ साथ अन्य बीमारी वाले मरीज भी चिकित्सक का इंतजार कर रहे है।परिजन गिड़गिड़ा रहे है कोई उनके मरीज को देखे उनका ईलाज करे।
बेतिया : अस्पताल में समय से डॉक्टर नही रहने के कारण मरीज परेशान.
जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का खामियाजा मरीज और उसके परिजन भुगत रहे है। डॉक्टर गायब है . pic.twitter.com/m8hgouwLL8— Bettiah Times (@bettiahtimess) April 27, 2021
इमरजेंसी मे चिकित्सक के नहीं होने की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक पहुंचे जिनसे मरीज के परिजन हाथ जोड़ कर गुहार लगाते दिखे लेकिन अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे भी लाचार और बेबस नजर आए। देखिए किस तरह गंभीर रूप से बीमार मोतिहारी के एक मरीज का पुत्र गिड़गिड़ा रहा है डॉक्टर का पैर पकड़ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें