आंगन बाड़ी सेविका पर लगे झूठे आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक की बैठक नरकटियागंज राम-जानकी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई बैठक में नरकटियागंज की सेविका पर लगे मनमाने एवं झूठ आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। सेविकाओं को अपनी धौंस के बल पर डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने में विफल होने के बाद ऐसे तत्वों ने जांच कराने की मांग की है जो सभी आरोप गलत है। प्रश्न उठता है कि जब 2015 से ही परियोजना में गड़बड़ी हो रही थी तो आवेदन कर्ता छः बर्षो तक चुप क्यों थे। और अब 2015 से जांच की बात उठाई जा रही है।इससे साफ साफ जाहिर होता है कि आवेदन कर्ता अपने उद्देश्य में असफल होने पर इस तरह का मनगढ़ंत आरोप लगा कर सेविकाओं को प्रताड़ित करने का रास्ता अपनाया है। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण इस घिनौनी करतूत की घोर निन्दा करते हुए ऐसे आवेदन कर्ताओं की पृष्ठभूमि की जांच की मांग की है। नरकटियागंज की सेविका सहायिका ने जिला पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पं चम्पारण आई सी डी एस, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, निदेशक आई सी डी एस पटना को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। यूनियन के नेता ओमप्रकाश क्रान्ति ने कहा कि सेविका सहायिका बिना मानदेय भुगतान हुए,कई की माह काम करती है,कोरोनावायरस काल में भी सेविका सहायिका सेवा कार्य में लगी रही, सरकार के योजनाओं को अमली जामा पहनाने में सेविका सहायिका सक्रिय भूमिका निभाती है, लेकिन ऐसे स्वार्थी तत्वों द्वारा सेविका के मनोबल को गिराने का काम कर रहें हैं।यदि जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी ऐसे अवांछित तत्वों पर कार्रवाई नहीं करता तो सेविका सहायिका सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी। मौके पर जिला नेता अजय वर्मा, स्नेहलता, पम्मी, अर्पणा राय,आभा पाठक,विनय, आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ