बेतिया पुलिस एवं एस एस बी नरकटियागंज के संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता | भारतीय जाली करेंसी नोट के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

Bettiah Times

मामला बेतिया जिला अंतर्गत सिकटा थाना क्षेत्र का है जिसमे पुलिस अधीक्षक पस्चिमी चम्पारण बेतिया को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के तरफ से भावानीपुर गांव होकर एक व्यक्ति अपाची मोटरसाइकल से जाली करेंसी भारतीय नोट लेन वाला है है।

बेतिया पुलिस एवं एस एस बी नरकटियागंज के संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता | भारतीय जाली करेंसी नोट के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार


प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, उपेन्द्रनाथ वर्मा के कुशल निर्देश में पु०अ०नि० रमेश कुमार महतो, सिकटा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में 47वी वाहिनी एस एस बी नरकटियागंज के साथ टीम गठित किया गया । गठित टीम के द्वारा त्वरित छापेमारी करते हुए अपराधी मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष पिता चन्देस्वर कुँवर ग्राम पाखण्दी बाबू टोला थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया को 65,000 भारतीय जाली करेंसी नोट, जो 500 का 130 पीस कुल 65,000 रुपया, एक अपाची मोटरसाइकल और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संदर्भ में सिकटा थाना कांड संख्या 37/21 दिनांक 17/04/2021, धारा 489(बी),489(सी) दर्ज कर लिया गया है।

इस छापेमारी दल में शामिल सिकटा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार महतो,स०अ०नि० मनोज कुमार सिकटा थाना।
47 वी वाहिनी एस एस बी नरकटियागंज ।
तथा सिकटा थाना रिजर्व गार्ड भी इस छापेमारी दल में शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ