पश्चिमचंपारण बेतिया: जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में भाकपा माले विधायक ने उठाया कोरोना महामारी का सवाल
बुनियादी उपकरणों का अभाव झेल रहा है जी.एम.सी.एच. या बेतिया मेडिकल कॉलेज प्रशासक सरकार के समक्ष जरूरी उपकरण कि मांग करने की नहीं कर रहा है साहस- विधायक
बेतिया 12 अप्रैल 2021 पश्चिम चंपारण जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय कक्ष में संपन्न हुई, बैठक में भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है पर मेडिकल कॉलेज बेतिया में बुनियादी उपकरणों का अभाव झेल रहा है, कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मीयो के सुरक्षा किट तक नहीं है, 17 वेंटीलेटर की खरीद तो हुई है, पर अभी तक टेक्निशियन की बहाली नहीं हो सकीं है, 17 वेंटीलेटर मशीन अस्पताल के गोदाम में शोभा बढ़ा रहा है, जिसपर गहरी चिंता व्यक्त की है,
आगे कहा कि जी.एम.सी.एच. प्रशासक का हालत यह है कि इस कठिन दौर में भी सरकार के समक्ष अस्पताल के जरूरी उपकरण कि मांग तक नहीं कर पा रहा हैं, पिछले कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने के कारण कोरोना के आलावा समान्य बिमारियों का सही से इलाज नहीं होने के कारण सैकड़ों गरीब मौत के शिकार हो चुकें है, और आज भी हो रहा है,अस्पताल में मिडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक के सवाल को भी उठाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें