बेतिया | BETTIAH TIMES
कोरोना वायरस अपने पांव को अब हर क्षेत्रों मे फैलाने लगा है। बैरिया के विभिन्न हिस्सों मे आज 26 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये है । जिन क्षेत्रो मे संक्रमित मरीज मिले है। उसे कंटेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है ।
पीएचसी के प्रभारी हेल्थ मैनेजर अमित प्रकाश ने बताया कि आज 50 लोगो का एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गयाा, जिसमे 9 पाॅजिटिव मिले है । वही भेजे गए आरटीपीसीआर के आये रिपोर्ट मे 17 पाॅजिटिव मिले है । जबकि आज 40 लोगो का आरटीपीसीआर का सैंपल लिया गया है । वही दूसरी तरफ आज महज 20 लोगो को ही वैक्सीन दिया गया है ।
अब लगातार संक्रमित मरीजो की संख्या बढती जा रही है। अब कोरोना के चेन को नही तोड़ा गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है । प्रभारी हेल्थ मैनेजर अमित प्रकाश ने बताया कि जिन क्षेत्रो मे संक्रमित मरीज मिले है वहां लगातार जांच की जाएगी, ताकि सभी को ट्रेसिंग किया जा सके ।
पीएचसी के कर्मी भी संक्रमित हो रहे है । जिससे वैक्सीनेशन की गति फर भी प्रभाव पड रहा है । बढते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कंटेन्मेन्ट जोन मे प्रशासन को थोडा सख्ती बढाने की जरूरत है । क्योंकि उस प्रतिबंधित क्षेत्र मे भी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नही हो रहा है । जहाँ लोग पाॅजिटिव मिले है । जो खतरे को बढा सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें